पूरे देश में ठप हुई यूपीआई सेवा, सोशल मीडिया पर यूजर्स ने लगाई NPCI की क्लास!
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने देशभर में UPI सेवा में आई रुकावट को लेकर आधिकारिक बयान जारी किया है. इस बयान में कहा गया है, NPCI इस समय कुछ तकनीकी समस्याओं का सामना कर रहा है.
जिसकी वजह से कुछ UPI लेन-देन आंशिक रूप से असफल हो रहे हैं. हम इस समस्या को हल करने के लिए काम कर रहे हैं और आपको लगातार अपडेट देते रहेंगे. हमें हुई असुविधा के लिए खेद है.
अब सोशल मीडिया यूजर्स ने यूपीआई में आ रही दिक्कतों के लिए NPCI को लताड़ लगा दी है. इंटरनेट पर कई सारे यूजर्स परेशान होकर पोस्ट शेयर कर रहे हैं.
एक यूजर ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा...क्यों बार-बार यूपीआई ठप पड़ जाता है, क्या सिस्टम अब इस छोटी सी तकनीक को संभालने के लिए जापान या चीन से अनुबंध करेगा?
एक और यूजर ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा...क्या कोई साइबर अटैक हो रहा है बार-बार ? देशभर में UPI सर्विस करीब डेढ़ घंटे से डाउन है. पेमेंट करने में आ रही है दिक्कत, 20 दिन में तीसरी बार हो रहा है ये सब.
इसके अलावा कई सारे यूजर्स का बड़ा अमाउंट यूपीआई दिक्कत की वजह से अटक गया है. लोगों को यूपीआई फेल होने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.