Fastag Replace: फास्टैग स्टीकर हो गया है खराब तो ऐसे कर सकते हैं रिप्लेस, बेहद आसान है तरीका
एबीपी लाइव | 01 Mar 2024 09:30 AM (IST)
1
यही वजह है कि देशभर के तमाम वाहनों में फास्टैग स्टीकर लगा होता है. फास्टैग को लेकर कई तरह के नियम भी होते हैं.
2
फास्टैग को लेकर अब सरकार ने वन फास्टैग वन व्हीकल वाला नियम बनाया है, जिसमें फास्टैग केवाईसी जरूरी कर दी गई है.
3
कई लोगों का फास्टैग काफी बार डैमेज हो जाता है या फिर किसी तरह से निकल जाता है, ऐसे में उन्हें इसे रिप्लेस करना होता है.
4
फास्टैग को अगर आप भी रिप्लेस करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने बैंक से संपर्क करना होगा.
5
अगर आपका फास्टैग काम नहीं कर रहा है और डैमेज हो गया है तो बैंक आपको दूसरा फास्टैग इश्यू करेगा और पहले वाले को डिएक्टिवेट कर दिया जाएगा.
6
अगर बैंक आपकी मदद नहीं कर रहा है तो आप इसकी शिकायत NETC के ट्विटर हैंडल या फिर हेल्पलाइन नंबर पर कर सकते हैं.