PM Kisan Yojana: किसान योजना की किस्त जारी होने के बाद सरकार ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर, कर सकते हैं शिकायत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के यवतमाल से करीब 9 करोड़ किसानों के खाते में किसान योजना के दो हजार रुपये ट्रांसफर किए.
सरकार की तरफ से बताया गया कि इस योजना में रजिस्टर करने वाले ज्यादातर किसानों के खाते में किसान योजना की किस्त डाल दी गई है.
हर बार की तरह इस बार भी कई किसान ऐसे रह गए, जिन्हें किसी न किसी वजह से चलते पीएम किसान योजना का पैसा नहीं मिल पाया.
ऐसे तमाम किसानों के लिए सरकार की तरफ से कुछ हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं, जिन पर कॉल करके वो अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं.
पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए किसान टोल फ्री नंबर 155261, 1800115526 या 011-23381092 पर कॉल कर सकते हैं.
अगर आपका भी पैसा नहीं आया है या किस्त रुक गई है तो आप इन टोल फ्री नंबरों पर कॉल कर पता लगा सकते हैं, यहां आपको ये भी बता दिया जाएगा कि कैसे आपका रुका हुआ पैसा मिलेगा.