किसी ने बेची पानी की बोतलें तो कोई था कुली, फिल्मों में एंट्री करने से पहले ये काम करते थे आपके फेवरेट साउथ एक्टर्स
'केजीएफ' स्टार यश भले ही आज साउथ इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले वह बैकस्टेज वर्कर थे और उनके पिता एक बस ड्राइवर थे.
लिस्ट में साउथ के दिग्गज अभिनेता अजीत कुमार का भी नाम शामिल है. फिल्मों में आने से पहले वे एक मेकैनिक का काम करते थे.
वहीं विजय सेतुपति ने भी अपने जीवन में काफी संघर्ष किया है. वे दुबई में एक अकाउंटेंट की नौकरी करते थे. बताया जाता है कि उनके सर पर 10 लाख का लोन था, जिसे चुकाने के लिए ही उन्होंने फिल्मों में कदम रखा था.
'कांतारा' स्टा ऋषभ शेट्टी फिल्मों में आने से पहले पानी की बोतलें बेचा करते थे.
आज की तारीख में विजय देवरकोंडा की गजब की फैन फॉलोइंग देखने को मिलती है. लेकिन ये बात काफी कम लोगों को पता है कि एक्टिंग से पहले उन्होंने एक म्यूजिक वीडियो में भी काम किया था. वहीं फिल्मों तक का सफर तय कतरना उनके लिए आसान नहीं रहा.
एक्टर बनने से पहले अल्लू अर्जुन एनिमेटर की नौकरी किया करते थे.
साउथ में भगवान की तरह पूजे जाने वाले रजनीकांत की स्टोरी से तो सभी काफिक हैं. फिल्मों में आने से पहले रजनीकांत बस कंडक्टर का काम किया करते थे. फिर एक दिन उन्होंने फिल्मों में कदम रखा और फिर उनकी किस्मत चमक उठी.