इस राज्य में गूगल मैप पर अलग से दिखेंगीं शराब की दुकानें, लोगों को नहीं होगी परेशानी
देश के अलग-अलग राज्यों में अलग दरों पर शराब की बिक्री होती है. उसी हिसाब से कई राज्यों में शराब ज्यादा खरीदी जाती है. तो कई राज्यों में कम.
भारत के कई राज्य ऐसे हैं. जहां कुछ जगहों पर आपको ऑनलाइन शराब ऑर्डर करने का मौका मिलता है. लेकिन कुछ राज्यों में आपको यह सुविधा नहीं मिलती.
कई बार शराब खरीदने के लिए लोगों को गलियों गलियों भटकना भी पड़ता है लोगों से रास्ता पूछना पड़ता है. तब जाकर शराब दुकान मिलती है.
लेकिन अब मध्य प्रदेश में किसी को शराब खरीदने के लिए किसी को भी भटकना नहीं पड़ेगा. क्योंकि शराब की दुकान है उन्हें गूगल मैप के सहारे मिल जाएंगे.
मध्य प्रदेश में आबकारी विभाग शराब की दुकानों की जियो टैगिंग कर रहा है. रिपोर्ट के अनुसार फिलहाल 600 दुकानों की जियो ट्रैकिंग की जानी है.
आबकारी विभाग का कहना है जियो टैगिंग होने के बाद विभाग को दुकानों की सही जानकारी मिला करेगी. और किसी तरह की गड़बड़ी होने की संभावना खत्म हो जाएगी.