‘पिताजी तबतक हूं, जब तक वो इज्जत करेंगे’, क्यों सलमान खान के पिता ने कह डाली थी ये बड़ी बात
वहीं एक बार सलीम खान एक इंटरव्यू में पहुंचे थे तो उन्होंने अपने तीनों बेटे सलमान, अबाज और सोहेल को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया था.
दरअसल सलीम खान उन पिता में से है. जो खुलेआम अपने बच्चों की बुरी आदतों पर बात करते हुए नजर आते हैं. कई बार वो अपने इंटरव्यू में सलमान खान की शैतानियों का जिक्र कर चुके हैं.
लेकिन एक बार एक इंटरव्यू में उन्होंने ये तक कह डाला था कि मैं उनका पिताजी तब तक हूं , जबतक वो मेरी इज्जत कर रहे हैं.
सलीम खान ने एक किस्सा शेयर करते हुए कहा था कि , एक बार मैं ईद की नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद जा रहा था. तो जैसे ही नीचे आया, मुझे वहां कोई ड्राईवर नहीं मिला. इसलिए मैंने सोसाइटी से बाहर जाकर ऑटो ले लिया.
फिर मैं मस्जिद गया और वहां ऑटो को रोककर रखा. क्योंकि नमाज पढ़ने के बाद मैं उसी मैं वापस आया. तो जब वो रिक्शा वाला सोसाइटी में पहुंचा. तो उसने मुझे पूछा कि साहिब सलमान खान भी तो यहीं रहते है ना.
सलीम खान ने बताया कि, रिक्शा वाले की बात सुनकर मैंने कहा हां, इसी में रहता है. तो रिक्शा वाला पीछे मुड़ा और मुझे पहचानने की कोशिश करने लगा. फिर उसने मुझसे पूछा कि साहिब आप उनके पिता जी तो नहीं.
रिक्शा वाली की इस बात का जवाब देते हुए सलीम खान ने कहा कि, हां मैं उनका पिताजी ही हूं, लेकिन तबकर जब तक वो मेरी इज्जत करते हैं. इसके बाद वो जोर-जोर से हंसने लगते हैं.