ATM विड्राल से पहले ही EPFO का बड़ा फैसला, कर्मचारी के परिवार को मिलेंगे कम से कम 50 हजार रुपये
EPFO ने एक ऐसा फैसला लिया है. जो कर्मचारी के निधन की स्थिति में परिवार के लिए बड़ी राहत बन सकता है. EPFO की ओर से यह फैसला कर्मचारी जमा लिंक्ड बीमा यानी EDLI स्कीम से जुड़ा है. इस स्कीम के तहत कर्मचारी की मौत होने पर उसके परिवार या नॉमिनी को एक तय राशि दी जाती है.
EPFO ने अब इस स्कीम के तहत मिलने वाली न्यूनतम राशि को बढ़ा दिया है. जिससे अधिक परिवारों को सीधा फायदा मिलेगा. नए फैसले के मुताबिक EDLI स्कीम के तहत अब नॉमिनी या कानूनी वारिस को कम से कम 50000 रुपये का भुगतान किया जाएगा.
पहले कुछ मामलों में यह रकम इससे कम भी हो जाती थी. अब नियम तय कर दिया गया है कि न्यूनतम भुगतान तय इस लिमिट से नीचे नहीं जाएगा. इस फैसले की खास बात यह है कि इसके लिए 12 महीने की लगातार नौकरी की शर्त भी जरूरी नहीं होगी.
यानी अगर कर्मचारी ने एक साल की सेवा पूरी नहीं की है. तब भी उसके परिवार को EDLI स्कीम का न्यूनतम लाभ मिलेगा. इससे नए कर्मचारियों के परिवार को भी सेफ्टी मिलेगी. इतना ही नहीं अगर कर्मचारी के पीएफ खाते में औसत बैलेंस 50000 रुपये से कम है.
तब भी यह न्यूनतम भुगतान मिलेगा. पहले कम बैलेंस की वजह से कई मामलों में राशि घट जाती थी. अब EPFO के इस कदम से हर पात्र परिवार को तय न्यूनतम सहायता मिल सकेगी. EPFO कर्मचारियों के लिए पहले ही और कई सुविधाओं पर काम कर हा है.
जब लोग पीएफ से ATM के जरिए विड्रॉल जैसी सुविधाओं की उम्मीद कर रहे हैं. उससे पहले EPFO की ओर से आए इस फैसले ने काफी सहूलियत दे दी है. अब देश के करोड़ों EPFO कर्मचारियों को इसका फायदा मिलेगा.