Election 2024: क्या आप बिना वोटिंग पर्ची के डाल सकते हैं वोट? ये है आसान तरीका
देश के कई हिस्सों में वोट डाले जा चुके हैं, वहीं ज्यादातर जगहों पर आगे वोटिंग होनी है. ऐसे में लोगों को कुछ नियमों के बारे में जरूर पता होना चाहिए.
कुछ लोगों का वोटर कार्ड वोट डालने से पहले ही गुम हो जाता है, साथ ही उनके घर पर वोटिंग स्लिप भी नहीं आती है.
वोटिंग स्लिप और वोटर कार्ड नहीं होने पर कई लोगों को ये लगता है कि वो पोलिंग बूथ पर जाकर वोट नहीं कर सकते हैं.
अगर आपका भी वोटर कार्ड नहीं मिल रहा है और वोटिंग पर्ची भी नहीं पहुंची है तो घबराने की जरूरत नहीं है, अगर वोटिंग लिस्ट में आपका नाम है तो आप इसके बिना भी वोट कर सकते हैं.
आप पोलिंग बूथ पर अपने किसी भी फोटो वाले डॉक्यूमेंट को लेकर जा सकते हैं. इनमें पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पासबुक, राशन कार्ड जैसे दस्तावेज शामिल हैं.
पोलिंग बूथ पर जाकर आप पोलिंग एजेंट्स से अपनी वोटिंग पर्ची मांग सकते हैं, वो आपका नाम खोजकर आपकी पर्ची आपको दे देंगे. इसके बाद आप आसानी से वोट डाल सकते हैं.