Election 2024: वोटिंग के दौरान क्या बच्चे को साथ लेकर जा सकते हैं आप? जानें क्या है नियम
लोकसभा चुनाव के बीच कई तस्वीरें और वीडियो भी वायरल हो रहे हैं, हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें बीजेपी के एक नेता अपने बेटे के साथ पोलिंग बूथ के अंदर वोट डालते दिख रहे हैं.
बीजेपी नेता ने अपने बच्चे से ही वोट डलवा दिया और इसका वीडियो भी बनाया. इसके बाद पीठासीन अधिकारी को सस्पेंड किया गया और नेता के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है.
अब अगर आपको भी पोलिंग बूथ पर वोट डालने के दौरान कुछ नियमों के बारे में नहीं पता है तो आज ही इन्हें जान लीजिए.
वोटिंग के दौरान आप किसी को भी उस एरिया में नहीं ले जा सकते हैं, जहां ईवीएम रखी होती है. अगर बच्चा समझदार है और खुद से चल सकता है तो उसे भी अंदर नहीं ले जा सकते हैं.
वोटिंग के दौरान फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी भी निषेध रहती है. अगर आप वोट डालते हुए वीडियो बनाते हैं तो आपके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है. पोलिंग बूथ के अंदर फोन लेकर जाने की इजाजत भी नहीं होती है.
इस बात का भी ध्यान रखें कि चाहे आप किसी भी पार्टी के नेता हों या फिर कार्यकर्ता हों, लेकिन गले में पार्टी का गमछा या फिर बिल्ला लगाकर वोट देने न जाएं. ऐसा करने पर आप परेशानी में पड़ सकते हैं.