डक्टिंग और एसी... घर के लिए दोनों में से क्या रहेगा ज्यादा किफायती?
यहां तक की अब घरों में भी लोग बड़े ही मुश्किल से वक्त बिता पा रहे हैं. गर्मी से बचने के लिए लोग-लोग तरह-तरह के तरीके अपना रहे हैं.
कई लोग घरों में एयर कंडीशनर भी लगा रहे हैं. जिससे उन्हें गर्मी से राहत मिल रही. तो इसके साथ ही कई लोग डक्टिंग भी लगवा रहे हैं.
ऐसा में कई लोगों के मन में यह सवाल आता है कि एसी या फिर डक्टिंग घर के लिए ज्यादा किफायती क्या रहता हैं.
डक्टिंग एसी के मुकाबले मंहगी होती है. सामान्य तौर पर बड़ी जगह में इसका इस्तेमाल किया जाता है. जैसे माल वगैरह में. घर में इसका इस्तेमाल बेहद कम होता है.
अगर आपकों कमरे में ठंडक चाहिए तो उसके लिए एसी बेहतर रहता है. एसी लगवाने में ज्यादा मुश्किल का सामना नहीं करना पड़ता.
डक्टिंग की सर्विस के लिए आपको किसी प्रोफेशनल व्यक्ति की मदद लेनी पड़ती है. तो वहीं एसी की सर्विस आप खुद भी कर सकते हैंं. कुल मिलाकर देखेंं तो एसी लगवाना डक्टिंग के मुकाबले किफायती पड़ता है.