Lok Sabha Elections 2024: वाराणसी से PM मोदी के लिए जीतना है मुश्किल? BSP प्रत्याशी ने बताया फॉर्मूला
यूपी तक से बातचीत में बीएसपी प्रत्याशी ने कहा वाराणसी बुनकरों का शहर और बुनकरों की कोई बात नहीं कर रहा है. उन्होंने कहां कि कांग्रेस के मेनिफेस्टो में भी बुनकरों का जिक्र नहीं है.
अतहर ने कहा कि सपा ने भी बुनकरों के लिए कोई एलान नहीं किया है. यही हाल पीएम मोदी का भी है. बीजेपी ने भी अपने संकल्प पत्र में बुनकरों का जिक्र नहीं किया है.
बीएसपी प्रत्याशी ने कहा कि इस सरकार में बिजली का रेट बढ़ गया है. जो माल विदेश जाते थे, उसपर मिलने वाला इनसेंटिव मिलना बंद हो गया है. उन्होंने कहा कि किसानों की समस्या और छात्रों की समस्याओं पर कोई बात नहीं कर रहा.
लारी ने कहा कि इस समय हिंदु और मुसलमान के नाम पर राजनीति हो रही है. उन्होंने कहा कि बीएसपी को छोड़कर सभी नेता बाबरी को मस्जिद नहीं बल्कि ढ़ांचा कहते हैं.
बीएसपी प्रत्याशी ने कहा कि अजय राय भी बीजेपी में मिले हुए हैं और उनका आरएसएस से नाता रहा है. उन्होंने कहा कि मेरी लड़ाई पीएम मोदी से है. अजय राय से नहीं है.
अतहर जमाल लारी ने कहा कि 2019 में सपा और बीएसपी साथ लड़ी थी तो तकरीबन 2 लाख वोट मिले थे. उन्होंने कहा कि हमारे साथ दलित और पिछड़ों के साथ सर्व समाज के लोग भी हैं. इसलिए इस सीट से प्रधानमंत्री मोदी टक्कर हम देने वाले हैं. अजय राय कहीं नहीं हैं.
उन्होंने कहा कि चार जून को क्या होगा इस बात की भविष्यवाणी नहीं कर सकते हैं. लेकिन हमारे समाज के लोगों ने साथ दिया तो टक्कर होगी.