Dog Bite Cases: बच्चों पर हमला नहीं करेगा कुत्ता, परिवार में सभी को जरूर सिखाएं ये चीज
कुत्तों का झुंड देखते ही अधिकतर बच्चे डर के मारे भागने लगते हैं. लेकिन ऐसा करना मुसीबत खड़ी कर सकता है.
इससे बचने के लिए सभी लोग इन टिप्स को फॉलो कर सकते हैं और अपने बच्चों को उसके बारे में समझा सकते हैं.
सबसे पहले जब भी कुत्ते आपके आसपास आएं, तो आपको शांत रहना है और भागना नहीं है.
आपको कुत्ते की आंखों में नहीं देखना चाहिए, अगर आप सीधा संपर्क करते हैं, तो कुत्ते इसे धमकी के रूप में लेते हैं.
कुत्ते को देखकर डरना और घबराना नहीं चाहिए, बल्कि मौके पर आसपास से कोई भी चीज उठा कर कुत्ते पर हमला करें. उसे ये दिखाएं कि आप डर नहीं रहे हैं.
अगर कुत्ता आपकी ओर लगातार भौंक रहा है, तो आपको अपने शरीर को बड़ा दिखाते हुए कुत्ते को डराना चाहिए. साथ ही जोर से चिल्लाना चाहिए.
अपने हाथ में जो भी चीज हो या पहनी हुई जैकेट की मदद से आप उसे दूर भगाने का प्रयास करें और डराएं.
मौका देखते ही आप किसी ऐसी जगह पर चले जाएं जहां आपको कोई घर या लोग बैठे दिखें. सुनसान जगह पर जाने की बजाय भीड़ वाली जगह की तरफ जाएं.