PM Surya Ghar Yojana: सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत क्या आप भी लगवा सकते हैं सोलर पैनल? पहले जान लें ये नियम
पीएम सूर्य घर योजना के तहत देशभर के एक करोड़ घरों पर रूफटॉप सोलर पैनल लगाए जाएंगे. साथ ही उन्हें 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने की भी बात कही गई है.
पीएम नरेंद्र मोदी ने कुछ दिन पहले ही बताया था कि अब तक इस योजना में एक करोड़ से ज्यादा लोगों के आवेदन आ चुके हैं.
पीएम सूर्य घर योजना में आवेदन तो लोग कर रहे हैं, लेकिन कई लोगों को पता नहीं है कि उनके लिए ये योजना है या फिर नहीं.
इस योजना का ऐलान करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने बताया था कि ये गरीबों और मध्यम वर्ग के लिए है. यानी अमीर इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं.
इस योजना में वो लोग भी आवेदन नहीं कर सकते हैं, जो पहले से सोलर पैनल पर सब्सिडी ले चुके हैं. यानी जिनके घर में पहले ही सोलर पैनल लगा हुआ है.
आवेदन करने वाले के पास अपना घर और सोलर पैनल लगाने के लिए छत होनी चाहिए. इसके अलावा परिवार के पास एक वैलिड इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन भी होना चाहिए.