Dog Bite Cases: आवारा कुत्ते काटने आएं तो कैसे बच सकते हैं आप? ये तरीके आएंगे काम
पिछले कुछ महीनों में कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जिनमें आवारा कुत्तों ने मासूम बच्चों को नोचकर मार डाला.
आवारा कुत्ते आमतौर पर ऐसे शख्स को टारगेट करते हैं जो उनसे मुकाबला नहीं कर पाते हैं. इनमें बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं शामिल हैं.
अगर आपको भी कोई आवारा कुत्ता सड़क पर दौड़ाए या फिर काटने के लिए आए तो आप कुछ तरीकों से बच सकते हैं.
सबसे पहले तो भागने की बिल्कुल भी कोशिश न करें, इससे कुत्तों को लगता है कि आप डर रहे हैं और वो हावी होने लगते हैं. इसकी बजाय आप उनकी तरफ बढ़ सकते हैं, जिससे उन्हें डर लगे.
अगर कुत्ते पास आ रहे हैं तो आप जोर से चिल्लाएं और शोर मचाएं, आसपास कोई पत्थर हो तो उसे हाथ में ले लें, इससे वो दूर भाग जाएंगे.
कुत्ते अगर इससे भी नहीं भागते हैं तो आप अपने हाथ पैर लगातार चलाते रहें, जिससे कि कुत्ता आपको काट न पाए. आप किसी को मदद के लिए बुला भी सकते हैं.