कैसे मिलता है धनलक्ष्मी योजना का फायदा, किन-किन राज्यों में अब भी लागू है यह स्कीम?
भारत सरकार महिलाओं और बच्चियों के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाती हैं. भारत में इन्हीं योजनाओं के चलते बच्चियों की शिक्षा दर में बढ़ोतरी आई है. भारत सरकार की एक योजना थी धनलक्ष्मी योजना इस योजना को भी सरकार ने महिला एवं बाल विकास संगठन के साथ मिलकर देश में हो रही कन्या भ्रूण हत्याओं को कम करने के लिए और उनकी स्कूली शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए तैयार किया था.
लेकिन साल 2018 में धनलक्ष्मी योजना को बंद कर दिया गया था. इस योजना के बाद सरकार ने लड़कियों की शिक्षा और सशक्तिकरण को और अधिक बढ़ावा देने के लिए अन्य योजनाएं शुरू की हैं.
जिनमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना (BBBP योजना) और सुकन्या समृद्धि योजना (SSY योजना) जैसी अन्य योजनाएं शामिल की हैं।
भले ही केन्द्र सरकार की ओर से शुरू की गई ये योजना बंद कर दी गई है. लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार ने लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए और कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के केंद्र सरकार की मदद से इस योजना को राज्य में शुरू किया है.
छत्तीसगढ़ में इस योजना के तहत लड़कियों को शिक्षा और शादी के लिए आर्थिक सहायता मिल रही है. इससे लड़कियं अपनी शिक्षा को जारी रख पा रहीं हैं. इसके साथ ही उनकी शादी में भी उन्हें आर्थिक सहयोग मिल रहा है. इस योजना के तहत एक लाख रूपए की मदद का प्रावधान है.
भारत में धनलक्ष्मी योजना स्कीम बंद है. लेकिन पंजाब, बिहार, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा और आंध्र प्रदेश राज्यों के अंतर्गत आने वाले कुछ खास जिलों में फिलहाल धनलक्ष्मी योजना जारी है.