Delhi Water Fine: पानी से गाड़ी धोते हैं तो हो जाएं सावधान, लग सकता है दो हजार रुपये का जुर्माना
पानी की इसी डिमांड को देखते हुए दिल्ली सरकार की तरफ से बड़ा फैसला लिया गया है, जिसमें पानी की बर्बादी करने वालों पर सख्त जुर्माना लगाया जाएगा.
दिल्ली सरकार की तरफ से बताया गया है कि अब अगर कोई बेवजह पानी को बर्बाद करता है तो उस पर दो हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. गर्मी में पानी की डिमांड को देखते हुए ये फैसला लिया गया है.
अगर कोई अपने घर के बाहर रखे पौधों को रोजाना पाइप से पानी देता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई होगी. क्योंकि इसमें भी पानी की काफी बर्बादी होती है.
गर्मियों में लोग पानी आने पर पाइप लगाते हैं और अपनी गली या घर के आगे के हिस्से को भी गीला कर देते हैं, ऐसे लोगों पर भी जुर्माना लग सकता है.
अगर कोई डोमेस्टिक वाटर को किसी कमर्शियल बिल्डिंग में तराई के लिए यूज कर रहा है तो उसके खिलाफ भी जुर्माना लगाया जाएगा.
अब अगर आप सोच रहे हैं कि आपको घर पर कौन देखने आ रहा है तो सावधान हो जाइए, क्योंकि दिल्ली सरकार ने इसके लिए 200 टीमें बनाई हैं, जो कभी भी आपके घर या गली में पहुंच सकती हैं.