Lok Sabha Elections 2024: क्या राजा भैया मारने वाले हैं U टर्न? सपा के बाद अब बीजेपी प्रत्याशी के लिए मांग रहे बम-बम वोट
लोकसभा चुनाव 2024 का सातवां चरण का चुनाव 1 जून को होना है. इस चुनाव में जाना माना नाम सामने आ रहा है और वो नाम है राजा भैया. जी हां! आपने बिल्कुल सही पढ़ा हम बात कर रहे हैं राजा भैया की. वैसे तो इस लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के पहले तक इन्होंने कहा था कि यह किसी को भी समर्थन नहीं देंगे, लेकिन पांचवें चरण के बाद इन्होंने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार के लिए मीडिया में वोटरों से अपील की है.
यूपी तक के मुताबिक अब समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार के लिए वोट मांग रहे हैं तो जाहिर सी बात है कि भाजपा के खिलाफ हो ही गए हैं.
कौशांबी लोकसभा सीट में जब वोट देने राजा भैया जाते हैं तो बड़ा बवाल मचा देते हैं. भाजपा के खिलाफ कई बोल उनके मुंह से निकल जाते हैं और तो और राजा भैया के कार्यकर्ता सपा की रैली में भारी भीड़ भी जुटा देते हैं. अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे लगाते हैं और कहते हैं कि राजा भैया पूरी तरह से बीजेपी का खेल खराब करने में जुट गए हैं.
लेकिन यह क्या… अचानक से ऐसा हृदय परिवर्तन. राजा भैया के बोल अचानक बदल जाते हैं. यह बदलाव देखने को तब मिला जब वह देवघर बैद्यनाथ धाम में दर्शन करने पहुंचते हैं और इसके बाद राजा भैया गोड्डा से उम्मीदवार निशिकांत दुबे के घर उनसे मिलने पहुंच जाते हैं. यहां मीडिया से दुबे जी की जमकर तारीफ की और उनको विकास पुरुष बता दिया और बम-बम वोट मांगने लगे.
राजा भैया ने मीडिया के सामने कहा था कि निशिकांत दुबे के जैसे सब 10 सांसद अगर भारत में हो जाए तो भारत का तो नक्शा ही बदल जाएगा. उन्होंने कहा कि निशिकांत दुबे एक कर्मठ सांसद हैं.
अंत में उन्होंने मीडिया के सामने जनता से अपील की है कि निशिकांत दुबे को अधिक से अधिक वोट देकर विजई बनाएं. सातवें चरण के पहले निशिकांत दुबे के घर जाना राजा भैया को एक बार फिर चर्चाओं में ले आया है और ये कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या अब ववह सपा छोड़ भाजपा का समर्थन करेंगे.