कितने का है दिल्ली से अयोध्या जाने के लिए वंदे भारत का टिकट? हैरान रह जाएंगे आप
कोई फ्लाइट से आता है. तो बहुत से लोग अयोध्या जाने के लिए ट्रेन का इस्तेमाल करते हैं. अगर आप दिल्ली में रहते हैं. और अयोध्या जाना चाहते हैं. तो फिर आपके लिए ट्रेन न सिर्फ सलूलियत भारी रहेगी बल्कि पैसे भी बचेंगे.
देश भर के तमाम राज्यों में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. आप दिल्ली से अयोध्या भी वंदे भारत एक्सप्रेस से जा सकते हैं. इसका किराया भी आम जनता के बजट में है. किराया जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान.
आपको बता दें दिल्ली से अयोध्या चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में चेयर कार कोच का किराया सिर्फ 1,625 रुपये है. तो इसके अलावा बात की जाए एग्जीक्यूटिव चेयर कार कोच की तो उसमें आपको थोड़ा ज्यादा किराया चुकाना होगा इसके लिए आपको 2,965 रुपये देने होंगे.
दिल्ली से अयोध्या जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस की टाइमिंग की बात की जाए. तो यह दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से सुबह 6 बजकर 10 बजे चलती है. तो वहीं दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर अयोध्या कैंट पहुंचा देती है. यह ट्रेन बुधवार को छोड़कर हफ्ते में 6 दिन चलती है.
आपको अगर दिल्ली से अयोध्या के लिए जाना है. तो फिर वंदे भारत एक्सप्रेस से बेहतर और कोई ट्रेन नहीं मिल पाएगी. क्योंकि इसमें न सिर्फ आपके टाइम की बचत होती है. बल्कि आपका सफर भी एकदम स्मूथली होता है.
दिल्ली से अयोध्या जाने वाली ट्रेन नंबर 22426 वंदे भारत एक्सप्रेस रास्ते में अलीगढ़ जंक्शन, कानपुर सेंट्रल और लखनऊ स्टेशन रूकते हुए जाती है. किराए के लिए आपको बता दें यह थोड़ा कम ज्यादा हो सकता है. इसीलिए बुकिंग से पहले एक बार किराया चेक जरूर कर लें.