दिल्ली में किन कारों की एंट्री होगी बैन, जानें पकड़े जाने पर कितना लगेगा जुर्माना
दिल्ली सरकार ने अब पॉल्यूशन को काबू करने के लिए कड़ा फैसला लेते हुए दिल्ली में कुछ वाहनों की एंट्री पर बैन लगा दिया है. अगर अब यह वाहन दिल्ली में एंट्री करते हैं. तो ना सिर्फ इन्हें जुर्माना चुकाना होगा. बल्कि इनका वाहन भी सीज किया जा सकता है.
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को एक नए प्लान की घोषणा की है. जिसमें एयर पॉल्यूशन मिटीगेशन प्लान 2025 के तहत सरकार ने कई बड़े फैसले लिए हैं. जिनमें प्रदूषण फैलाने वाले गाड़ियों की एंट्री बैन को लेकर भी फैसला लिया गया है.
दिल्ली सरकार के आदेश के मुताबिक अब दिल्ली में सिर्फ बीएस-VI, सीएनजी और इलेक्ट्रिक गाड़ियों को ही एंट्री दी जाएगी. यानी की बीएस-VI से पहले कि जो गाड़ियां हैं. उनकी अब दिल्ली में एंट्री नहीं हो सकेगी.
लेकिन आपको बता दें यह आदेश सिर्फ कमर्शियल वाहनों पर लागू होगा. जिनमें कार, बाइक, ऑटो और सवारी गाड़ियों को छूट दी गई है, अगर आप एनसीआर में रहते हैं. और आपकी कार बीएस-IV तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है.
दिल्ली में 15 साल पुरानी पेट्रोल और 10 साली पुरानी डीजल वाहनों पर पहले से ही रोक है अगर ऐसा कोई वाहन नजर आता है तो उसे तुरंत जप्त कर लिया जाएगा. और उसके ऊपर जुर्माना लगाया जाएगा. इसके लिए दिल्ली की सभी सीमाओं पर ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकॉग्निशन कैमरे लगाए गए हैं.
आपको बता दें यह नियम 1 नवंबर 2025 से लागू होगा. उसके बाद अगर कोई गाड़ी नियमों को पूरी नहीं करती है. तो पकड़े जाने पर 20,000 रुपये तक का चालान किया जा सकता है. इसलिए इन बातों का रखें ध्यान.