आंधी-तूफान के दौरान इन गलतियों की वजह से जा सकती है आपकी जान, तुरंत करें ये काम
22 मई की रात दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने अचानक करवट ली और धूल भरी आंधी और मूसलाधार बारिश से यातायात प्रभावित हुआ.
आंधी-तूफान इतना तेज था कि राह चलते लोगों को संभलने का मौका तक नहीं मिला. इससे पेड़ और खंभे उखड़ने से घरों और वाहनों को भी भारी नुकसान हुआ है. ऐसे समय पर लोगों को सफर करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है.
आंधी-तूफान के समय जो लोग बाइक से जा रहे हों. उन्हें कहीं सुरक्षित जगह पर खड़े हो जाना चाहिए और साथ ही अपना चेहरा ढक लेना चाहिए. अगर आपने हेलमेट पहन रखा है तो उसे उतारने की गलती न करें. इससे आप सुरक्षित रहेंगें.
अगर आप आंधी-तूफान के समय बाहर हैं तो आप ऐसी जगह पर रुकें, जहां पर कुछ भी गिरने की संभावना न हो. भूलकर भी पेड़ों के पास या बिजली के खंभे के पास न खड़े हों. ऐसा न करने से आपकी जान भी जा सकती है.
आंधी-तूफान में पेड़ और बिजली के खंभे गिरने के आसार ज्यादा होते हैं, इसलिए ऐसी जगह पर खड़े हो जहां पर आप सुरक्षित रहें. आप अपने चेहरे को किसी कपड़े से ढक लें, जिससे धूल-मिट्टी अंदर न जाए. साथ ही पेड़ के नीचे खड़े होने की गलती बिल्कुल न करें, इससे आपके ऊपर बिजली भी गिर सकती है..