दिल्ली में कितनी सैलरी वालों का बनेगा आयुष्मान कार्ड, जान लें अपने काम की बात
साल 2018 में भारत सरकार ने इसके लिए प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना शुरू की थी. सरकार की इस योजना के जरिए देश के करोड़ों लोग फ्री इलाज की सुविधा का लाभ उठाते हैं. लेकिन दिल्ली में अब तक यह योजना लागू नहीं थी.
आज यानी 6 अप्रैल से दिल्ली में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना लागू कर दी गई है. अब दिल्ली वासियों को भी सरकार की इस योजना का लाभ मिलेगा. कई लोगों के मन में सवाल आ रहा है कि कितनी सैलरी वालों तक का आयुष्मान कार्ड बनेगा.
तो आपको बता दें इसके लिए सीधे तौर पर कोई सैलरी को लेके नियम नहीं बनाया गया है. लेकिन योजना देश के गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए है. इसमें इन्हीं लोगों का लाभ दिया जाता है.
जैसे जिन लोगों के पास अंत्योदय अन्न योजना (AAY) या बीपीएल राशन कार्ड है. या फिर वह मनरेगा मजदूर जिन्होंने 90 दिन से ज्यादा समय काम किया है. और भी असंगठित क्षेत्र के गरीब श्रमिकों को सरकार की इस योजना का लाभ मिलता है.
आय प्रमाण पत्र के हिसाब से अगर योजना के लिए इनकम की बात की जाए तो जिन लोगों की सालाना इनकम 1.5 लाख रूपये या उससे कम है. उन लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा सकता है.
दिल्ली में इस योजना के पहले चरण के लिए एएवाई और पीआरएस कार्ड को चुना गया है. इसके बाद बीपीएल कार्ड धारकों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा. बता दें दिल्ली में आयुष्मान कार्ड लाभार्थियों को राज्य सरकार 5 लाख का टाॅप अप अलग से दे रही है.