आबू धाबी में मिली 50 हजार रुपये महीने की नौकरी, भारत में कितनी होगी ये सैलरी? जानिए आसान भाषा में पूरा हिसाब
आप भारत में 50,000 रुपये महीने कमा रहे हैं, तो यह एक अच्छी सैलरी मानी जाती है. यहां आप इस पैसे से मकान किराया, खाना, ट्रांसपोर्ट और बाकी जरूरी चीजें आसानी से मैनेज कर सकते हैं और कुछ पैसे बचत के लिए भी रख सकते हैं.
वहीं, आबू धाबी में मिलने वाली सैलरी 50,000 दिरहम है, तो भारतीय रुपये में यह करीब 11 लाख रुपये प्रति माह के बराबर होगी.
यदि आबू धाबी में आपकी सैलरी 50,000 रुपये (INR) है तो यह वहां की मुद्रा में करीब 2,200 से 2,250 दिरहम होती है.
आबू धाबी जैसे बड़े शहर में रहने का खर्च भारत के मुकाबले कई गुना ज्यादा होता है. रहने, खाने, यात्रा और अन्य खर्चों को मिलाकर वहां एक सामान्य जीवन जीने के लिए कम से कम 4,000 से 6,000 AED की जरूरत होती है.
ऐसे में अगर आपकी सैलरी 2,200 दिरहम यानी 50,000 रुपये के बराबर है. 1 भारतीय रुपया (INR) लगभग 0.044 AED (संयुक्त अरब अमीरात दिरहम) के बराबर होता है.
UAE में इनकम टैक्स नहीं लगता, यानी जितनी सैलरी मिलेगी, उतनी पूरी आपके पास होगी. रिपोर्ट्स के अनुसार दिरहम दुनिया की स्थिर और भरोसेमंद मुद्राओं में से एक मानी जाती है.