क्या बिना कनेक्शन के भी गैस एजेंसी से मिल सकता है सिलेंडर?
अब लगभग हर घर में गैस चूल्हों का इस्तेमाल होता है . गांव में भी अब मिट्टी के चूल्हों की जगह. लोग ज्यादातर गैस चूल्हों का इस्तेमाल करने लगे हैं.
किसी को भी घर में गैस चूल्हे का इस्तेमाल करने के लिए सिलेंडर की आवश्यकता होती है. बिना सिलेंडर के गैस चूल्हे इस्तेमाल नहीं हो पाते.
सिलेंडर लेने के लिए आपको एजेंसी से गैस कनेक्शन लेना होता है. जिनमें आपको गैस चूल्हे के साथ सिलेंडर भी दिए जाते हैं.
अक्सर लोगों के मन में सवाल आता है कि बिना गैस कनेक्शन लिए ही क्या गैस एजेंसी से सिलेंडर लिया जा सकता है. तो बता दें कि ऐसा नहीं हो सकता.
बिना गैस कनेक्शन लिए आपको गैस एजेंसी से सिलेंडर नहीं मिल सकते. इसके लिए आपको कनेक्शन लेना ही पड़ेगा.
गैस कनेक्शन लेने के बाद आपको कनेक्शन की एक किताब भी दी जाती है. उस किताब के तहत आप अपने सभी सिलेंडर एजेंसी से रिफिल करवाते हैं. कनेक्शन नहीं होगा तो आप अपने सिलेंडर रिफिलि भी नहीं करवा पाएंगे