भारत के किस राज्य में दिखेगा सबसे लंबा चंद्रग्रहण, जानें इस दौरान चांद कैसे नजर आएगा?
खास बात यह है कि यह 2022 के बाद सबसे लंबा पूर्ण चंद्रग्रहण होगा, जिसमें चांद करीब 82 मिनट तक पूरी तरह पृथ्वी की छाया में रहेगा. चलिए जानते हैं कि भारत के किस राज्य में यह सबसे लंबा दिखेगा और इस दौरान चांद कैसा नजर आएगा.
यह चंद्रग्रहण भारत के हर कोने में दिखाई देगा, लेकिन इसका सबसे अच्छा नजारा उन जगहों पर होगा जहां मौसम साफ रहेगा और चांद आसमान में ऊंचा होगा.
भारतीय समयानुसार रात 8:58 बजे से चंद्र ग्रहण शुरू होगा, जिसमें रात 11:00 बजे से 12:22 बजे तक चंद्रमा पूरी तरह पृथ्वी की छाया में रहेगा. इसी समय चंद्रमा लाल रंग में सबसे ज्यादा चमकेगा. वहीं रात 1:25 बजे, 8 सितंबर 2025 को ग्रहण पूरी तरह खत्म होगा. इसे देखने का सबसे अच्छा समय रात 11:00 से 12:22 बजे तक है.
चंद्रग्रहण एक ऐसी खगोलीय घटना है जो जो सूर्य और चंद्रमा के बीच पृथ्वी के आने से घटित होती है. ये चंद्रग्रहण भारत में एकसमान समय तक देखा जा सकेगा. रात 11:00 बजे, जब पूर्ण चरण शुरू होगा, चांद पूरी तरह लाल-नारंगी रंग में डूब जाएगा. इसे 'ब्लड मून' कहते हैं.
लेकिन चांद की ऊंचाई और मौसम के आधार पर कुछ जगहों पर यह ज्यादा स्पष्ट दिखेगा. भारत के पूर्वी राज्य जैसे पश्चिम बंगाल, ओडिशा, बिहार और झारखंड में इस बार अच्छी तरह से चंद्रग्रहण होंगे.
सवाल ये है कि किस राज्य में दिखेगा सबसे लंबा चंद्रग्रहण? तो ये खासकर पश्चिम बंगाल राज्य में चंद्रग्रहण देर तक स्पष्ट नजर आएगा. यहां कोलकाता में जहां चांद रात के समय अधिक ऊंचाई पर होगा, वहां ग्रहण का नजारा बिना किसी रुकावट के देखा जा सकता है. मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी भारत में साफ आसमान की संभावना ज्यादा है, जो इसे और खास बनाता है.
दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु और जबलपुर जैसे शहरों में भी ग्रहण पूरी तरह दिखेगा, लेकिन चांद की ऊंचाई थोड़ी कम हो सकती है. अगर आप पहाड़ी इलाकों, जैसे हिमाचल प्रदेश या उत्तराखंड में हैं, तो वहां भी साफ आसमान होने पर शानदार नजारा देख सकते हैं.