Dashcam Benefits: चालान से लेकर रोडरेज तक... कार पर लगे डैशकैम से ऐसे हर चीज में मिलेगी राहत
एबीपी लाइव | 08 May 2024 02:10 PM (IST)
1
कार खरीदते वक्त लोग इसमें नई-नई एक्सेसरीज लगाते हैं. इन्हीं में से एक है कार डैशकैम.
2
यह एक कैमरा है, जो विंडस्क्रीन के जरिए रोड व्यू को रिकॉर्ड करता है.
3
अगर आपका गलत तरीके से चालान कटता है, तो डैशकैम फुटेज आपके लिए सबूत का काम कर सकता है.
4
किसी और की गलती से दुर्घटना होती है और लोग जिम्मेदार आपको ठहराते हैं, तो इसके फुटेज आपको निर्दोष साबित कर सकते हैं.
5
अगर आपकी गाड़ी चोरी हो जाती है या कोई उसके साथ छेड़छाड़ करता है ,तो इसकी फुटेज अपराधियों की पहचान करने में भी मदद करती है.
6
आप अगर रोड रेज का शिकार होते हैं, तो इसके फुटेज कानूनी कार्रवाई करने में आपकी मदद कर सकते हैं.