क्या सेकेंड हैंड फोन खरीदना है सही? खरीदने से पहले ये कागज जरूर देख लें
किसी को भी दूर बैठे किसी व्यक्ति से बात करनी हो तो उसके लिए फोन से चुटकियों में काम हो जाता है. लेकिन अब फोन सिर्फ कॉलिंग और मैसेजिंग के लिए ही नहीं काम आते.
बल्कि मोबाइल फोन से अब और भी काम हो जाते हैं. फिर चाहे वह शॉपिंग हो या फिर कुछ और सभी काम हो जाते हैं.
मोबाइल फोन महंगे भी आते हैं सस्ते भी आते हैं. अक्सर लोगों का शौक होता है महंगे मोबाइल फोन खरीदने का लेकिन ज्यादा दाम के चलते लोग खरीद नहीं पाते.
इसलिए लोग सेकंड हैंड फोन भी खरीदते हैं. सेकंड हैंड फोन खरीदने को लेकर लोगों का अलग-अलग मत होता है कुछ का मानना होता है सेकंड हैंड फोन खरीदना सही नहीं होता. तो वहीं कुछ लोगों को मानन ना होता है इसमें कोई खराबी नहीं है.
लेकिन जब आप सेकंड हैंड फोन खरीदने हैं तो आपको कुछ दस्तावेज चेक जरूर करने चाहिए जिसे आप आगे चलकर मुश्किल से बच सकते हैं.
सबसे पहले आपको मोबाइल फोन का असली बिल चेक करना चाहिए. क्योंकि बिल असली होगा तो मोबाइल फोन में आगे कोई दिक्कत होगी तो आपको उसे ठीक करवाने में परेशानी नहीं होगी. बेचने वाला बिल न दिखाए तो मोबाइल चोरी का भी हो सकता है. इसलिए बिल जरूरी है.