मई की भीषण गर्मी के बीच जोधपुर में बारिश के साथ गिरे ओले, अगले 3 दिन कैसा रहेगा मौसम?
पिछले एक सप्ताह से जोधपुर के साथ-साथ पूरे प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ रही है. लेकिन पश्चिमी विक्षोभ ने अब करवट ली है और मौसम बदलने लगा है.
पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बादलों की आवाजाही शुरू हो गई है. जिसके चलते लोगों को तेज धूप से कुछ राहत मिली लेकिन तापमान में किसी भी तरह की गिरावट नजर नहीं आई.
शनिवार शाम को मौसम ने अचानक पलटी मारी और जोधपुर शहर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में हल्की बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि भी हुई.
बारिश की वजह से कुछ समय तक तो लोगों को गर्मी से राहत मिली. लेकिन उसके कुछ घंटों बाद ही जनता उमस के कारण गर्मी से परेशान नजर आई.
वहीं मौसम विभाग ने अगले तीन दिन तक बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. ऐसे ही बादल छाए रहेंगे और कई जगह तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है.
वहीं इससे पहले भीषण गर्मी और लू को देखते हुए जोधपुर में स्कूलों के समय में बदलाव किया गया था. जोधपुर के स्कूलों में सुबह 7.30 बजे से सुबह 11 बजे तक समय किया गया.