आपको जरूर पता होने चाहिए आयुष्मान कार्ड के नियम, नहीं तो मुश्किल होगा इलाज
स्वास्थ्य सभी के जीवन का सबसे अहम हिस्सा होता है. इसलिए लोग स्वास्थ्य खराब होने पर आने वाले खर्चों से बचने के लिए हेल्थ इंश्योरेंस लेते हैं.
लेकिन सबके पास हेल्थ इंश्योरेंस लेने के लिए पर्याप्त पैसे नहीं होते हैं. ऐसे लोगों की मदद करती है केन्द्र सरकार. सरकार इसके लिए मुफ्त इलाज योजना चलाती है.
साल 2018 में भारत सरकार ने प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना शुरू की थी. इस योजना के तहत सरकार जरूरतमंद लोगों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज देती है.
लेकिन योजना के लिए कुछ नियम और पात्रताएं तय की हैं. उसी के आधार पर लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाता है.
योजना के नियमों के बारे में आपको पता होना जरूरी है. इनमें एक नियम यह भी है जिस आवेदक के घर में फ्रिज होता है. उसका आयुष्मान कार्ड नहीं बनाया जाता.
जिनके घर में लैंडलाइन फोन होता है उन्हें भी आयुष्मान कार्ड नहीं मिलता. तो वहीं जिनके पास कार, बाइक और रिक्शा होता है वह भी आयुष्मान कार्ड के हकदार नहीं होते.