Haryana Elections 2024: 'बड़ा हलकारी आदमी', गुरनाम सिंह चढूनी ने CM के लिए लिया वो नाम, जिसने मचा दिया हंगामा
हरियाणा विधानसभा चुनाव में अब 4 दिन ही बचे हैं, इस बीच भारतीय किसान यूनियन नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर जमकर निशाना साधा. चढूनी ने कहा कि हुड्डा सीएम बनना चाहिए, इतनी ही नहीं उन्होंने सीएम चेहरे के लिए बीजेपी के एक नेता का नाम ले लिया.
चढूनी से जब यह पूछा गया कि हरियाणा का मुख्यमंत्री किसे बनना चाहिए, क्योंकि सभी अपनी दावेदारी ठोक रहे हैं. इस पर वह बोले कांग्रेस बीजेपी किसी को भी बनाए, लेकिन भूपेंद्र सिंह हुड्डा बड़ा हलकारी आदमी है. अगर लोकसभा में भूपेंद्र हुड्डा हमसे या फिर चौटाला से समझौता करता तो भाजपा की मात्रा 1 सीट आती और 9 सीटें कांग्रेस जीतती.
हुड्डा को लेकर चढूनी ने कहा कि अपनी मंदबुद्धि की वजह से और दूसरे से रंजिश रखने की वजह से वह सिर्फ 5 सीटें ही जीत पाए. हुडा तो मुख्यमंत्री बनने के काबिल ही नहीं है.
हरियाणा तक की रिपोर्ट के मुताबिक चढूनी ने कहा कि यदि हुड्डा हमसे समझौता करता और हमें एक सीट देता तो उनका एक से डेढ़ परसेंट वोट शेयर बढ़ता, लेकिन भूपेंद्र सिंह हुड्डा मुख्यमंत्री बनने के काबिल नहीं है यदि कांग्रेस चुनाव में हारती है तो उसका पूरा जिम्मेदार सीधे तौर पर हुडा ही होगा.
चाहे किसी की भी सरकार बने वह अपने मुख्यमंत्री तय करेंगे, लेकिन यदि कांग्रेस की सरकार बनती है तो हुड्डा को सीएम नहीं बनना चाहिए. चढूनी ने कहा कि अगर इंसानियत और लोगों के लिए काम करने की बात कहें तो अनिल विज को सीएम बनना चाहिए, लेकिन वह बीजेपी का अंदरूनी मामला है.
जब उनसे यह पूछा गया कि अनिल विज क्यों ठीक है? इसके जवाब में वह बोले वैसे तो बीजेपी ने किसानों के लिए ज्यादा कुछ नहीं किया, लेकिन व्यक्तिगत तौर पर बात करें तो लोगों के लिए काम अनिल विज ने किया है.
वह बोले ना बीजेपी में किसी ने खुले दरबार लगाया ना कांग्रेस में, लेकिन अनिल विज ने लोगों के लिए खुला दरबार लगाए. चढूनी ने कहा कि वह अनिल विज के काम से प्रभावित है.