दिल्ली में महज इतने लोगों का बनेगा आयुष्मान कार्ड, जानें बाकी का कैसे होगा मुफ्त इलाज
बता दें भाजपा सरकार से पहले दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार थी. तब दिल्ली में आयुष्मान योजना लागू नहीं थी. लेकिन अब भाजपा की सरकार बनते ही दिल्ली वासियों के लिए यह योजना लागू कर दी गई है.
इतना ही हम दिल्ली के लोगों को आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख की जगह 10 लाख तक फ्री इलाज मिलेगा 5 लाख का केंद्र सरकार की ओर से और 5 लाख का टॉप अप दिल्ली सरकार की ओर से दिया जाएगा.
दिल्ली में इस योजना का लाभ लेने के लिए लोगों को आयुष्मान कार्ड बनवाने होंगे. उसे दिखाकर ही लोगों को योजना में सूचीबद्ध अस्पतालों में फ्री इलाज का लाभ मिलेगा. सरकार ने इसके लिए कुछ पात्रताएं तय की हैं.
दिल्ली के तकरीबन 30 लाख से ज्यादा लोगों को इस योजना के जरिए लाभ मिलने की उम्मीद है. अब लोगों के मन में सवाल आ रहा है कि जिन लोगों का आयुष्मान कार्ड नहीं बनेगा. उन लोगों को कैसे मिलेगा फ्री इलाज.
आपको बता दें आयोष्मान योजना के अलावा दिल्ली में पहले से ही दिल्ली आरोग्य निधि और मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सेवा जैसी योजनाएं चलाई जा रही हैं. जिन लोगों के पास आयुष्मान कार्ड नहीं होगा वह इन योजनाओं के तहत लाभ ले सकेंगे.
हालांकि आपको बता दें दिल्ली सरकार की ओर से इन योजनाओं में लाभ लेने के लिए भी अलग-अलग पात्रताएं तय की गई है. इसलिए आपको इस बारे में पता करना जरूरी होगा. क्या आपको लाभ मिल पाएगा या नहीं.