फर्जी तरीके से बनवाया आयुष्मान कार्ड तो पड़ जाएंगे मुसीबत में, जान लें क्या मिल सकती है सजा
स्वास्थय सभी लोगों के जीवन का एक बेहद जरूरी हिस्सा होता है. सभी लोगों को स्वास्थ्य की काफी चिंता होती है. इसलिए लोग खराब स्वास्थ्य होने पर आने वाले खर्चे से बचने के लिए पहले ही तैयारी कर के चलते हैं.
लोग बीमारियों और अन्य इलाज में आने वाले खर्चों के बोझ से बचने के लिए आजकल हेल्थ इंश्योंरेंस लेकर चलते हैं. लेकिन सभी लोगों के पास इतने पैसे नहीं होते हैं कि वह हेल्थ इंश्योंरेंस ले सकें. ऐसे लोगों को सरकार सहायता देती है.
सरकार इन लोगों के लिए आयुष्मान भारत योजना चला रही है. जिसके तहत लाभार्थियों को 5 लाख रुपये तक का फ्री इलाज मिलता है. योजना के तहत आयुष्मान कार्ड जारी किया जाता है. इसमें रजिस्टर्ड सरकारी और प्राइवेट अस्पताल में फ्री इलाज मिलता है.
इस योजना के लिए सरकार ने पात्रता तय की होती हैं. उन पत्रताओं पर खरे उतरने वाले लोगों को ही सरकार की ओर से इस फ्री इलाज मिलता है. लेकिन पिछले कुछ समय से देखने को मिल रहा है कि कई लोग फर्जी तरीके से आयुष्मान कार्ड बनवाकर योजना में लाभ ले रहे हैं.
इसी को लेके हाल ही अहमदाबाद से खबर आई है कि वहां के एक अस्पताल में जो लोग आयुष्मान भारत योजना में लाभ लेने के लिए पात्र नहीं है. उनसे पैसेे लेके फर्जी तरीके से उनका आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है.
बता दें अगर कोई फर्जी तरीके से ऐसे पैसे देकर अपना आयुष्मान कार्ड बनावाता है. और फ्री इलाज की सुविधा का लाभ लेता है. तो ऐसे में सरकार उतने ही पैसों की वसूली कर सकती है. इसके साथ ही अलग से जुर्माना भी लगा सकती है.