Low Budget Hits of 2024: साल की इन 5 फिल्मों से मात खा गई 'पुष्पा 2', ब्लॉकबस्टर होने के बावजूद रह गई पीछे!
इस साल साउथ से लेकर बॉलीवुड तक 5 ऐसी छोटी फिल्में आईं जिनके रिलीज के बाद वो अचानक से बड़ी हो गईं. किसी को भी उम्मीद नहीं थी ये फिल्में इस तरह से लोगों को पसंद आएंगी कि देखते ही देखते सुपरहिट हो जाएंगी.
इन फिल्मों की खास बात ये रही कि मेकर्स को इनमें न तो ज्यादा रुपया डालना पड़ा और न ही कोई खास प्रमोशन करना पड़ा. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों ने कमाल का धमाल मचा दिया. पुष्पा 2 ने भले ही 1000 करोड़ से ऊपर की कमाई कर ली हो, लेकिन फिल्म का बजट ज्यादा होने की वजह से ये अभी बजट का दोगुना ही निकाल पाई है. जबकि इस लिस्ट में शामि 4 फिल्मों ने 4 से 5 गुना से ज्यादा कमाया है.
हनुमान: इस लिस्ट में पहले नंबर पर साउथ की फिल्म हनुमान है. फिल्म का बजट सिर्फ 40 करोड़ था और इसकी कमाई 350 करोड़ रही यानी करीब 9 गुना कमाकर फिल्म ने मेकर्स की जेबें भर दीं. फिल्म की कहानी एक ऐसे युवा की है जिसके पास भगवान हनुमान की शक्तियां आ जाती हैं.
मुंज्या: इस हॉरर कॉमेडी फिल्म का कुल बजट मुश्किल से 30 करोड़ का था और इसने वर्ल्डवाइड 130 करोड़ रुपये कमा डाले. यानी फिल्म ने करीब 4 गुना से ज्यादा कमाई की.
किल: इस फिल्म जैसा खून खराबा आज तक किसी भी इंडियन फिल्म में देखने को नहीं मिला. फिल्म को इतनी पसंद किया गया कि हॉलीवुड ने भी इससे प्रेरित होकर फिल्म बनाने की ठानी है. इस फिल्म का बजट सिर्फ 20 करोड़ था और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दोगुना यानी 40 करोड़ का कलेक्शन किया.
लापता लेडीज: इसे महज 4 से 5 करोड़ रुपये के बजट में आमिर खान के होम प्रोडक्शन ने बनाया था. आईएएनएस के मुताबिक, ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के बाद इस फिल्म ने करीब 25 करोड़ रुपये की कमाई की. फिल्म ओटीटी पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म भी बनी. साफ है कि इस फिल्म ने भी करीब 5 गुना कमाई की है.
मंजुमेल बॉयज: ये फिल्म 2006 की एक सच्ची घटना पर आधारित है. इस फिल्म को 20 करोड़ में तैयार किया गया था और कमाई की बात करें तो आईएएनएस के मुताबिक इस फिल्म ने 200 करोड़ के आसपास की कलेक्शन की थी यानी 10 गुना नोट बटोरे.