खो गया आयुष्मान कार्ड तो भी मिलेगा फ्री इलाज, जानें इसके लिए क्या करना होगा
कई लोग इलाज के मोटे खर्चे से बचने के लिए हेल्थ इंश्योरेंस लेकर चल रहे हैं. ताकि जरूरत के वक्त उनकी जेब पर अचानक से बोझ ना पड़े. लेकिन सब लोगों के पास उतनी व्यवस्था नहीं होती कि वह हेल्थ इंश्योरेंस करवा पाएं.
ऐसे लोगों को भारत सरकार मदद देती है. सरकार की ओर से साल 2018 में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना शुरू की गई है. इस योजना के तहत सरकार लाभार्थियों को 5 लाख रुपये तक का फ्री ट्रीटमेंट देती है.
आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज करवाने के लिए सरकार की ओर से आयुष्मान कार्ड जारी किया जाता है. जिसे दिखाने के बाद योजनाओं में सूचीबद्ध किसी भी प्राइवेट और सरकारी अस्पताल में फ्री इलाज का लाभ लिया जा सकता है.
लेकिन कई बार लोगों से उनका आयुष्मान कार्ड खो जाता है. तो कई बार वह टूट जाता है. ऐसे में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ जाता है. लेकिन आपको बता दें अगर आपका आयुष्मान कार्ड खो गया है या टूट गया. तो भी इलाज मिल जाएगा.
ऐसी स्थिति में आप जिस अस्पताल में इलाज करवाना चाहते हैं. उस अस्पताल की आयुष्मान मित्र हेल्प डेस्क जाना होगा. वहां आपको अपनी परेशानी बतानी होगी कि आपका आयुष्मान कार्ड खो गया या फट गया है. इसके बाद आपको आयुष्मान मित्र डेस्क पर मौजूद ऑपरेटर को अपना मोबाइल नंबर बताना होगा.
वह नंबर जो आपके आयुष्मान कार्ड से लिंक हो. इसके बाद आयुष्मान हेल्प डेस्क ऑपरेटर आपकी पहचान वेरीफाई करेगा. जिसके बाद आप फ्री इलाज की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे. अगर आपकी बात ना सुनी जाए तो आप 14555 नंबर डायल करके इस बारे में शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.