कैसे पता करें आयुष्मान कार्ड में कितने लाख तक का इलाज करवा चुके हैं आप, ये है तरीका
स्वास्थ्य सभी लोगों के जीवन का एक बेहद महत्वपूर्ण हिस्सा होता है. कब कौन सी बीमारी इंसान को घेर ले कुछ कहा नहीं जा सकता.
इसीलिए अनचाही बीमारी में इलाज के खर्चे से बचने के लिए बहुत से लोग हेल्थ इंश्योरेंस ले लेते हैं. लेकिन सब लोगों के पास हेल्थ इंश्योरेंस लेने पैसे नहीं होते.
ऐसे लोगों की मदद भारत सरकार करती है. भारत सरकार के प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के तहत ऐसे लोगों को मुफ्त इलाज का लाभ मिलता है.
आयुष्मान कार्ड बनवाने के बाद सरकार लाभार्थियों को 5 लाख तक का मुफ्त इलाज देती है. कई लोग साल में इश पर कई बार इलाज करवाते हैं.
आयुष्मान कार्ड पर आपने कितना मुफ्त इलाज करवा लिया है. इस बात को कैसे पता किया जा सकता है. क्या है इसके लिए तरीका.
अगर आपको पता करना है. तो आपको योजना में सूचीबद्ध अस्पताल जाना होगा. अस्पताल में आपको आयुष्मान हेल्प डेस्क पर जाना होगा. वहां मौजूद अधिकारी को अपना कार्ड दिखा कर आप अपने कार्ड की लिमिट के बारे में पता कर सकते हैं.