आयुष्मान योजना के तहत कौन से महंगे टेस्ट नहीं होते हैं?
स्वास्थ्य किसी के भी जीवन का एक बेहद अहम मुद्दा होता है. इसीलिए भारत सरकार द्वारा गरीबों जरूरतमंदों को बेहतर इलाज के लिए आयुष्मान भारत योजना चलाई जा रही है.
भारत सरकार द्वारा साल 2018 में आयुष्मान भारत योजना को शुरू किया गया था. इस योजना के तहत लाभार्थियों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज दिया जाता है.
लेकिन कुछ बीमारियां ऐसी होती हैं. जो इस योजना के तहत कवर नहीं की जाती. तो वहीं कुछ टेस्ट भी ऐसे होते हैं. जिनमें योजना के जरिए लाभ नहीं मिलता.
प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत आप मोतियाबिंद जैसी बीमारी का टेस्ट नहीं करवा सकते. यह बीमारी कवर के दायरे में नहीं आती.
तो इसके साथ ही आप गैंग्रीन और मलेरिया जैसी बीमारियों का भी टेस्ट नहीं करवा सकते. यह बीमारियां भी योजना में कवर नहीं होती.
बता दें सरकार ने भी इन बीमारियों सहित कुल 196 बीमारियों को प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के कवर से बाहर कर दिया है.