Mutual Funds: शेयर बाजार की रिकॉर्ड रैली में भी डूबे पैसे, इस साल नुकसान में ये म्यूचुअल फंड
साल के शुरुआती 6 महीने बीतने के बाद कम से कम 13 ऐसे म्यूचुअल फंड हैं, जिनका रिटर्न 20 फीसदी तक निगेटिव में है. यानी इन म्यूचुअल फंडों में निवेशक इस साल 20 फीसदी तक के नुकसान में हैं.
सबसे ज्यादा 19.65 फीसदी के नुकसान में एचएसबीसी ब्राजील फंड है. वहीं महिंद्रा मैनुलाइफ एशिया पैसिफिक रीट फंड ऑफ फंड 14.27 फीसदी गिरा हुआ है. 10 फीसदी से ज्यादा नुकसान वाले यही 2 फंड हैं.
साल 2024 की पहली छमाई में कोटक इंटरनेशनल रीट फंड ऑफ फंड 8.71 फीसदी और मिराए एसेट ग्लोबल इलेक्ट्रिक एंड ऑटोनोमस व्हीकल्स ईटीएफ फंड ऑफ फंड 8.11 फीसदी के नुकसान में है.
डीएसपी के 3 इंटरनेशनल फंड डीएसपी वर्ल्ड एग्रीकल्चर, डीएसपी वर्ल्ड एनर्जी और डीएसपी वर्ल्ड माइनिंग इस दौरान क्रमश: 4.27 फीसदी, 3.42 फीसदी और 1.39 फीसदी के घाटे में हैं.
इनके अलावा इन्वेस्को पैन यूरोपियन इक्विटी एफओएफ, मिराए एसेट हैंगसेंग टेक ईटीएफ एफओएफ, एक्सिस यूएस ट्रेजरी डायनेमिक बॉन्ड ईटीएफ फंड ऑफ फंड 0.41 फीसदी से 1.12 फीसदी तक के नुकसान में हैं.
नुकसान उठाने वाले अन्य फंड में पीजीआईएम इंडिया ग्लोबल सेलेक्ट रियल एस्टेट सिक्योरिटीज फंड ऑफ फंड, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ग्लोबल स्टेबल इक्विटी फंड ऑफ फंड और आदित्य बिड़ला एसएल यूएस ट्रेजरी 3-10 ईयर बॉन्ड ईटीएफ्स फंड ऑफ फंड शामिल हैं.