आयुष्मान भारत योजना की लिमिट खत्म होने के बाद कैसे होगा मुफ्त इलाज? ये है जवाब
ऐसे जरूरतमंद लोगों की सरकार मदद करती है. भारत सरकार की ओर से ऐसे लोगों के लिए प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना चलाई जाती है. जिसके तहत लोगों को 5 लाख रुपये तक का फ्री इलाज दिया जाता है. जिसका लाभ देश के करोड़ों लोगों को मिलता है.
लेकिन कई बार लोगों के मन में यह सवाल आता है कि अगर आयुष्मान भारत योजना के तहत अगर किसी के फ्री इलाज की लिमिट खत्म हो जाती है. तो फिर कैसे इलाज होता है. क्या फिर इसके बाद फ्री इलाज नहीं हो पाता.
इसके लिए नियम तय किए गए हैं. अगर आप इलाज करवा रहे हैं और इस दौरान आपकी लिमिट खत्म हो जाती है. तो फिर ऐसे में अस्पताल प्रशासन स्वास्थ्य विभाग से एक्स्ट्रा सपोर्ट के आधार पर इलाज कंटिन्यू करने की परमिशन लेता है.
इसके अलावा आप कई राज्यों में राज्य सरकारें अपने स्तर पर एक्स्ट्रा फंडिंग देती है. मान लीजिए अगर किसी को गंभीर बीमारी है और आयुष्मान योजना के तहत इलाज की लिमिट क्रॉस हो गई है. तो फिर वह राज्य स्वास्थ्य योजना के तहत इलाज करवा सकता है.
हालांकि इसके लिए मरीज को पहले आवेदन देना होता है और उसकी बीमारी की मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर ही उसे मदद दी जाती है. लेकिन अगर किसी राज्य में यह सुविधा उपलब्ध नहीं है तो फिर इलाज नहीं मिल पाएगा .
इसके अलावा बात की जाए तो कुछ अस्पतालों में मरीजों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष या कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी हेल्थ फंड से भी मदद मिलती है. लेकिन इसके लिए एक पूरी प्रक्रिया के तहत आवेदन देना होता है. और अप्रूवल के बाद ही इलाज हो पाता है.