अगर आप भी रह चुके हैं 'दूरदर्शन' के इन शोज के फैंस, फिर देरी किस बात की OTT पर आज ही उठाए लुफ्त
शाहरुख खान के दूरदर्शन में प्रसारित होने वाले सीरियल 'दूसरा केवल' को ऑडियंस ने बहुत प्यार दिया. अब इस शो को अब प्रसार भारती के ओटीटी प्लेटफॉर्म वेव्स ओटीटी पर देख सकते हैं.
आपको बता दें, शाहरुख खान ने 'फौजी' से टीवी पर्दे पर डेब्यू किया था. 1989 में रिलीज हुई इस शो को ऑडियंस ने खूब प्यार दिया था. अब इस शो को भी आप वेव्स ओटीटी पर मुफ्त में देख सकते हैं.
मुकेश खन्ना की 'चुन्नी' को की कैसे भूल सकता है. ये सीरियल 1987 में प्रकाशित हुआ था. इस सीरियल ने हर घर में अपनी जगह बनाई थी. अब एक बार फिर आपके पुराने दिनों की याद को ताजा करने के लिए इसे वेव्स ओटीटी पर रिलीज किया गया है.
सुरेखा सीकरी ने 'सांझा चूल्हा' में जबरदस्त एक्टिंग किया था. इस सीरियल में दिवगंत अभिनेता इरफान खान को भी देखा गया था. ये लेजेंडरी शो भी आप प्रसार भारती के ओटीटी प्लेटफॉर्म वेव्स पर देख सकते हैं.
ब्योमकेश बक्शी' का भी उस दौर में अलग क्रेज था. इस सीरियल में के.के रैना ने भी जबरदस्त अदाकारी दिखाई थी. इस फेमस सीरियल को आप वेव्स ओटीटी पर मुफ्त में देख सकते हैं.
'फ्लॉप शो' ने अपने जबरदस्त कॉमेडी से ऑडिएंस को खूब गुदगुदाया था. अब एक बार फिर ये अपने फैंस को पहले की तरह ही एंटरटेन करने के लिए वेव्स ओटीटी पर आ रहा है.
आर माधवन ने भी अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन के फेमस सीरियल आरोहण से की थी. इसे भी आप बाकी सीरियल्स की तरह ही वेव्स ओटीटी के स्पेशल प्लेलिस्ट डीडी नॉस्टैल्जिया में देख सकते हैं.