CNG कार से करना है दिल्ली-आगरा ट्रिप तो कितना होगा खर्च, नई टोल टैक्स पॉलिसी से कितना बचेगा पैसा?
दिल्ली से आगरा की दूरी लगभग 230 किलोमीटर है. यमुना एक्सप्रेसवे सबसे फास्ट और स्मूद रूट है. CNG कार औसतन 1 किलो में 20 से 25 किलोमीटर चलती है. इस हिसाब से एक तरफ का सफर करने में करीब 9 से 11 किलो CNG लगेगी. यानी CNG का खर्च लगभग 800 से 1000 रुपये के बीच होगा.
CNG की दिल्ली और आस-पास के इलाकों में कीमत 75 से 80 रुपये प्रति किलो है. रिटर्न ट्रिप के लिए कुल खर्च 1600 से 1800 रुपये के आसपास आएगा. अगर कार में 4 लोग हैं. तो ये ट्रिप प्रति व्यक्ति 450 रुपये के आसपास में हो जाती है.
अब बात करें टोल टैक्स की. आमतौर पर यमुना एक्सप्रेसवे पर एक तरफ का टोल 415 रुपये है. यानी रिटर्न ट्रिप में 830 रुपये. लेकिन अगर आपने फास्टैग एनुअल पास लेकर सफर करेंगे. जिसकी कीमत 3000 है. तो पूरे देश में 200 टोल प्लाज़ा के लिए वैलिड है. यानी प्रति टोल 15 रुपये का एवरेज खर्च आएगा.
इस हिसाब से दिल्ली से आगरा जाने में यमुना एक्सप्रेसवे के लिए अगर आपका एनुअल फास्टैग पास होगा. तो राउंड ट्रिप में टोल खर्च सिर्फ 30 रुपये होगा. यानी सीधे 800 रुपये की बचत होगी. यह उन लोगों के लिए बहुत फायदेमंद है जो साल में 10 बार से ज़्यादा लंबी ट्रिप या हाईवे रूट पकड़ते हैं.
इस नए मॉडल में टोल पेमेंट ट्रैकिंग आसान हो जाती है और हर बार अलग-अलग टोल रेट देने की ज़रूरत नहीं पड़ती. साथ ही यह योजना उन लोगों को फायदा होगा जो फ्रीक्वेंट ट्रैवलर हैं या जिनका काम हाईवे ड्राइव से जुड़ा है. टाइम सेविंग के साथ-साथ खर्चा भी बचेगा.
अगर कुल खर्च की बात करें. तो राउंड ट्रिप में CNG के लिए 1700 रुपये और टोल 30 रुपये यानी कुल मिलाकर 1730 रुपये में दिल्ली-आगरा ट्रिप पूरी हो सकती है. पेट्रोल-डीजल कार के मुकाबले यह आपको 50% तक सस्ता पड़ सकता है. बता दें 15 अगस्त से देश भर में यह शुरू हो जाएगा.