Baba Venga Predication: जिस मंगल ग्रह पर दुनिया बसाना चाहता है इंसान, आने वाले सालों में हो जाएगा तबाह! बाबा वेंगा ने कर दी भविष्यवाणी
बाबा वेंगा भविष्यवाणी के लिए मशहूर है. उनकी एक भविष्यवाणी के मुताबिक, साल 2262 में मंगल ग्रह पर उल्कापिंड बारिश होगी, जिससे ये ग्रह पूरी तरह से बर्बाद हो जाएगा.
इस वक्त इंसान धरती के बाद जिस ग्रह पर जीवन की तलाश कर रहा है वह मंगल ग्रह ही है. इस पर अब बाबा वेंगा भविष्यवाणी ने चिंता की लकीरें खड़ा कर दी है.
बाबा वेंगा की कई भविष्यवाणी अतीत में सच साबित हुईं, जिसमें 2004 सुनामी, 2020 कोरोना महामारी, 9/11 अमेरिका हमला शामिल हैं.
अगर बाबा वेंगा की मंगल ग्रह से जुड़ी हुई भविष्यवाणी सच साबित हुई तो जिस ग्रह पर इंसान अपनी दुनिया बसाना चाहता है वह पूरी तरह से खत्म हो जाएगा.
बाबा वेंगा ने शुक्र ग्रह को लेकर भी एक भविष्यवाणी की है. उनके मुताबिक आज से महज 3 साल बाद यानी 2028 में इंसान शुक्र ग्रह पर जाने की कोशिश कर सकते हैं.
बाबा वेंगा ने आने वाले समय के लिए कई सारी भविष्यवाणी की हैं. इनमें से एक 2025 से जुड़ा हुई है, जिसके मुताबिक यूरोप अलग-अलग हिस्सों में बंट जाएगा.
बाबा वेंगा के मुताबिक, 2028 में नई ताकत का जन्म होगा. दुनियाभर में भुखमरी के हालात बनेंगे.
2066 में अमेरिका एक ऐसा हथियार तैयार कर लेगा, जो वातावरण को तहस-नहस करने की क्षमता रखेगा.