Air Turbulence: टर्बुलेंस को हैंडल करने के लिए कौन-से प्लेन होते हैं बेस्ट, अगली बार फ्लाइट लेते वक्त जरूर रखें इसका ध्यान
एबीपी लाइव | 28 May 2024 10:59 AM (IST)
1
हवाई जहाज की यात्रा के दौरान कई बार प्लेन हवा में कूदने और झटका लेने लगता है.
2
बता दें कि जब हवा तेज चलने लगती है या मौसम खराब होता है, तो प्लेन हिलने लगता है. इसी वजह से टर्ब्युलेंस होता है.
3
वैसे तो टर्ब्युलेंस सामान्य घटना है, लेकिन कई बार यह खतरनाक हो सकती है. जिससे यात्रियों की जान भी जा सकती है.
4
जानकारी के मुताबिक टर्ब्युलेंस को हैंडल करने के लिए एयरबस A350 और बोइंग 787 दोनों विमान हवा में बेहतर तरीके से अधिक स्थिर बनाते हैं.
5
इसके अलावा एमब्रेयर E190/ E195 प्लेन आकार में छोटे कम पंखों के कारण टर्ब्युलेंस को कम महसूस करते हैं.
6
अगली बार जब भी आप प्लेन में बैठें और ऐसी स्थिति बने, तो घबराएं नहीं, सुरक्षा निर्देशों का पालन करें.