बारिश में लोग कर देते हैं यह गलती, इसलिए एसी नहीं देती ठंडी हवा
लेकिन अभी भी गर्मी पड़ रही है. लोगों को गर्मी से बचने के लिए घरों में एसी का इस्तेमाल करना पड़ रहा है. बारिश के मौसम में एक का इस्तेमाल देखकर करना होता है.
नहीं तो आपको ठंडी हवा नहीं मिल पाती. क्योंकि बारिश के मौसम में घर की दीवरों पर काफी नमी जमा हो जाती है. जिसके चलते कमरे ठंडे नहीं हो पाते.
लोग इस मौसम में एसी का इस्तेमाल करते वक्त गलती कर देते हैं. वह नार्मल मोड पर ही एसी चलाते हैं. जबकि इस मौसम में नार्मल मोड पर एली नहीं चलाना चाहिए.
बरसात के मौसम में एसी को हमेशा ड्राई मोड पर चलना चाहिए. क्योंकि यह कमरे में मौजूद नमी को दूर करता है. इससे ठंडक बनी रहती है.
अगर आप नॉर्मल मोड पर एसी चलाते हैं. तो कमरे में नमी बनी रहेगी. और इस वजह से चिपचिपाहट होती है. कमरा भी ठीक से ठंडा नहीं हो पाता.
लेकिन ड्राई मोड पर एसी चलाने से कमरे के अंदर की नमी खत्म हो जाती है और एक की ठंडी हवा आने लगती है. बरसात के मौसम में 26 से 28 डिग्री पर एसी चलाना सही रहता है.