नोरा फतेही को इस एक्टर पर है क्रश? कई सालों के प्यार का अब किया इजहार!
एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क | 08 Jul 2025 11:12 AM (IST)
1
नोरा फतेही को कौन नहीं जानता. उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाई है.
2
नोरा फतेही तो वैसे बॉलीवुड में काफी वक्त से स्ट्रगल कर रही थीं. लेकिन, उन्हें पॉपुलैरिटी मिली दिलबर-दिलबर म्यूूजिक वीडियो के जरिए.
3
उसके बाद लोगों ने नोरा को दिलबर गर्ल कहना शुरू कर दिया. आखिरी बार एक्ट्रेस को द रॉयल्स में देखा गया था.
4
द रॉयल्स को नेटफ्लिक्स पर प्रसारित किया गया था. इसमें नोरा की एक्टिंग को खूब सराहा गया था.
5
आपको बता दें नोरा एक बार विक्की कौशल के संग द कपिल शर्मा शो में पहुंची थीं. जहां, उन्होंने अपने क्रश के बारे में बात की थी.
6
कपिल शर्मा ने नोरा से पूछा था कि लाखों लोग आप पर फिदा हैं. लेकिन, आपको किस पर क्रश है फिर वो एक्टर हो या कोई और हो.
7
नोरा ने बताया कि उन्हें बचपन में ऋतिक रोशन पर क्रश था. वो उन्हें बेहद पसंद करती थी.