क्या अपने आधार कार्ड में बार-बार फोटो बदल सकते हैं आप? जान लीजिए नियम
ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड, पैन कार्ड , राशन कार्ड और आधार कार्ड जैसे दस्तावेजों में से जो दस्तावेज सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है वह है आधार कार्ड. यह देश की 90 फीसदी जनसंख्या से भी ज्यादा के पास मौजूद है.
आधार कार्ड बनवाते वक्त कई बार लोगों से कुछ गलत जानकारी दर्ज हो जाती हैं. जो आगे चलकर उनके लिए मुश्किल का सबब बन जाती है. क्योंकि वह फिर गलत जानकारी दर्ज होने के चलते आधार कार्ड को बताओ डॉक्यूमेंट इस्तेमाल नहीं कर पाते.
लेकिन आधार कार्ड को संचालित करने वाली भारतीय सरकार की संस्थान UIDAI की ओर से इसमें आपको सुधार करवाने की सहूलिया दी जाती है. इतना ही नहीं आधार कार्ड में आप जानकारी के साथ-साथ अपना खराब फोटो भी बदलवा सकते हैं.
लेकिन इसे लेकर लोगों के मन में यह सवाल भी आता है कि आप आधार कार्ड में अपने फोटो को कितनी बार बदलवा सकते हैं. तो बता दें जिस तरह UIDAI की ओर से आधार कार्ड की कुछ जानकारी में लिमिट तय की गई है अपडेशन की, उस तरह फोटो बदलवाने में नहीं है.
यानी आप जितनी बार चाहे आधार कार्ड में अपना फोटो बदलवा सकते. हालांकि हर बार आपको इसके लिए अलग से फीस चुकानी होगी. और इसे आप आधार सेंटर जाकर ही बदलवा सकते हैं. इसके लिए आपको पहले अपॉइंटमेंट लेना पड़ेगा.
सिर्फ फोटो ही नहीं आप आधार कार्ड में अपना एड्रेस और अपना मोबाइल नंबर भी जितनी बार चाहे उतनी बार अपडेट करवा सकते हैं. UIDAI की ओर से इन चीजों के लिए कोई लिमिट तय नहीं की गई है.