Box Office 2025: 'ठग लाइफ' से 'कुली' तक, साल 2025 में ये साउथ फिल्में होंगी रिलीज, बॉक्स ऑफिस पर तोड़ेंगी कमाई के रिकॉर्ड !
विदामुयार्ची साल 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्म है. अजित कुमार इस फिल्म से दो साल बाद बड़े पर्दे पर कमबैक कर रहे हैं. इसलिए फैंस में फिल्म को लेकर काफी एक्साइटमेंट है. हाल ही में इस मूवी का टीजर रिलीज किया गया था जिसे काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है. पहले ये फिल्म पोंगल पर रिलीज़ की जानी थी हालांकि, अब यह कथित तौर पर जनवरी में किसी दूसरी तारीख पर आ रही है. उम्मीद है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा देगी.
ठग लाइफ 2025 की मोस्ट अवेटेड कॉलीवुड फिल्मों में से एक है. इस फिल्म में मणिरत्नम ने कमल हासन को लार्जर-दैन-लाइफ अवतार में प्रेजेंट किया है. ये फिल्म इस साल 5 जून को रिलीज होने वाली है और उम्मीद है कि ये फिल्म ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर आग लगा देगी.
सुपरस्टार विजय की 69वीं फिल्म, थलपति विजय 69 भी मोस्ट अवेटेड फिल्म है. इसके दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर कहर बरपाने और नए बेंचमार्क सेट करने की उम्मीद है. ये फिल्म इस साल अक्टूबर में रिलीज होने वाली है.
कुली का भी फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ये फिल्म रजनीकांत और लोकेश कनगराज का पहला कोलैबोरेशन हैं. फिल्म को लेकर रिलीज से पहले ही काफी बज है और ये भी बॉक्स ऑफिस पर आग लगा सकती है.
रेट्रो में सूर्या और कार्तिक सुब्बाराज लीड रोल में नजर आएंगे. हाल ही में इस फिल्म के जारी किए गए टाइटल टीज़र को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है, हालांकि रेट्रो की रिलीज की तारीख अभी तय नहीं हुई है, लेकिन फिल्म के टिकट खिड़की पर अच्छा परफॉर्म करने की उम्मीदें हैं.
गुड बैड अग्ली अजित कुमार की बड़ी फिल्म है. इसे माइथ्री मूवी मेकर्स और टी-सीरीज़ द्वारा बनाया गया है. फिल्म में अजित एक अलग अवतार में नजर आएंगे. ये फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज होने वाली है. बता दें कि गुड बैड अग्ली से बॉक्स ऑफिस पर बड़ी कमाई करने की उम्मीद है.
कुबेरा को धनुष की सबसे महंगी फिल्म माना जा रहा है. इस सस्पेंस थ्रिलर में नागार्जुन और रश्मिका मंदाना भी अहम रोल प्ले करते नजर आएंगे. फिल्म को लेकर पहले से ही अच्छा-खासा बज है और ऐसे में उम्मीद है कि यह बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा देगी.