अब रिलेशनशिप का भी होगा इंश्योरेंस! कंपनी का ये ऑफर सुनकर कपल्स भी हुए कंफ्यूज
वेबसाइट का नाम जिकिलोव है, जो कि एक अनूठी कवरेज योजना पेश करने का दावा कर रही है जो कपल्स को उनके रिश्ते की लंबी उम्र के लिए कवरेज देने का दावा कर रही है.
वेबसाइट के अनुसार, अगर किसी कपल का रिश्ता बच जाता है, तो उन्हें अपनी शादी के लिए पैसे जुटाने के लिए एक बड़ा भुगतान मिलेगा. उनके कुल प्रीमियम का 10 गुना. जी हां, 10 गुना. लेकिन अगर रिश्ता टूट जाता है, तो उन्हें कुछ नहीं मिलेगा.
जिकिलोव इंश्योरेंस कंपनी ने ये दावा करके सभी को चौंका दिया है. कंपनी के अनुसार आजकल रिश्तों में ब्रेकअप्स आम हो गए हैं, ऐसे में प्रीमियम लेने के लिए कपल्स रिश्तों की उम्र को लंबा रखने की कोशिश करेंगे.
कंपनी ने कहा कि आप पांच साल तक हर साल प्रीमियम का भुगतान करें और अगर आप अपने साथी से शादी करते हैं, तो हम आपको आपकी शादी के लिए आपके निवेश का 10 गुना देंगे.
सोशल मीडिया पर कंपनी की ओर से वीडियो को शेयर कर ये जानकारी शेयर की गई जिसके बाद यूजर्स ने कमेंट्स की बाढ़ ला दी.
एक यूजर ने लिखा...वीडियो 1 अप्रैल को डाला गया है तो हो सकता है कि कंपनी वाले अप्रैल फूल बना रहे हों. एक और यूजर ने लिखा...ये तो सबसे अच्छा इन्वेस्टमेंट होगा. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...मुझे लग रहा है कि आप मजाक कर रहे हो.