Vastu Tips: बच्चों के स्टडी रूम का कलर क्या होना चाहिए, बुद्धि में होगी वृद्धि
माता-पिता अपने बच्चों का स्टडी बनवाते समय इस बात का पूरा ख्याल रखते हैं कि वास्तु के अनुसार किस रंग का कलर करवाएं, ताकि बच्चे अच्छी तरह से पढ़ाई कर सके.
स्टडी रूम में केवल अच्छी किताबे रखने से यह नहीं माना जा सकता कि बच्चे का मन पढ़ाई में लगेगा या नहीं बल्कि वास्तु शास्त्र का भी बहुत असर पड़ता है.
वास्तु के अनुसार बच्चों के रूम का कलर हल्का हरा या हल्का नीला या हल्का पीला होना चाहिए.
इन सभी रंगों को बच्चों के कमरे के लिए उपयुक्त माना गया है. यह सभी रंग एकाग्रता बढ़ाने में मदद करते हैं.
बच्चों के कमरे का रंग हल्का रखना चाहिए ताकि बच्चों का मन शांत और पढ़ाई में केंद्रित रहें. हरा रंग बुद्धि के देवता गणेश जी से जुड़ा है. इसीलिए बच्चों के कमरे के लिए इन दोनों ही रंग को सही माना गया है.
पीला रंग विद्या और ज्ञान के लिए उपयुक्त माना गया है. वहीं हरा रंग प्रकृति और शांति का प्रतीक है. पीला रंग विद्या का रंग होता है.