कुछ सालों बाद रोबोट के साथ यौन संबंध बना सकेंगीं महिलाएं, रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
ऐसे में अब तक आपने पुरुष और महिला के बीच में ही सेक्स रिलेशन के बारे में सुना होगा, लेकिन कैसा हो कि महिलाएं पुरुषों के साथ नहीं बल्कि रोबोट के साथ संबंध बनाने लग जाएं. जी हां, आपने सही पढ़ा.
ब्रिटिश दैनिक द सन की एक रिपोर्ट की मानें तो भविष्य बताने वाले एक्सपर्ट डॉ. पियर्सन का कहना है कि अगले आने वाले 10 सालों में महिलाएं अपनी सेक्स संबंधी जरूरतों को पुरुषों से नहीं बल्कि रोबोट से पूरा करती हुई दिखाई देंगी. इतना ही नहीं, पियर्सन ने ये भी कहा कि 2025 तक अमीरों के घर में कई सारे रोबोट फिजिकल रिलेशन करने के लिए लाए जाएंगे.
पियर्सन ने कहा कि इंसान रोबोट के साथ संबंध बनाने के रास्ते पर तो चल ही चुका है, जिसका उदाहरण सेक्स टॉय और वाइब्रेटर हैं. बहुत जल्द पोर्नोग्राफी के चलते महिलाएं रोबोट के साथ फिजिकल रिलेशन बनाने के लिए आगे आएंगी.
पियर्सन ने भविष्यवाणी की, कि 2050 तक रोबोट के साथ फिजिकल होना नॉर्मल हो जाएगा. इंसान लव एंड अफेक्शन को धीरे धीरे भूल बैठेगा और रोबोट के साथ फिजिकल होने का आदी हो जाएगा.
इंटरनेट शॉप बॉन्डारा के जरिए पेश की गई रिपोर्ट में बताया गया कि बहुत से लोगों को अभी भी रोबोट फिजिकल के बारे में शक है, लेकिन धीरे धीरे लोग इसकी आदत में आ जाएंगे और उन्हें ये सब नॉर्मल लगने लगेगा.