प्लेन में हर सीट के आगे लगी स्क्रीन पर चलने गंदी फिल्म, बंद भी नहीं कर पाए पैसेंजर
यात्रियों ने असहज महसूस होकर स्टेशन पर हंगामा किया और इसे बंद भी कराया. इस घटना से यात्रियों को मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ा था. अब ऐसा ही एक और मामला सामने आया है जहां फ्लाइट की स्क्रीन पर अचानक पोर्न चलने की घटना के कयास लगाए जा रहे हैं.
दरअसल, मामला सिडनी से हानेडा (जापान) जा रही फ्लाइट का है, कांटस फ्लाइट QF59 में अचानक एंटरटेनमेंट सिस्टम पर गंदी फिल्में चलने लगी, परिवार के साथ यात्रा कर रहे यात्री इस दौरान असहज हो गए.
रिपोर्ट्स की मानें तो यह फिल्म डैडियो थी जिसमें डकोटा जॉनसन और सीन पेन जैसे कलाकारों ने रोल किया था. फिल्म में कई सारे गंदे सीन हैं जिसे देखने पर पैसेंजर्स को खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ गया.
एक यूजर ने सोशल मीडिया पर अपना एक्सपीरियंस शेयर कर बताया कि फ्लाइट में ये फिल्म चले ही जा रही थी और इसे बंद करना भी संभव नहीं था. इसलिए अपने परिवार के साथ यात्रा करने के दौरान हमारे पास अपनी आंखें बंद करने के अलावा कोई दूसरा चारा नहीं था.
घटना पर कांट्स एयरलाइन का रिएक्शन भी आया. news.com.au से एयरलाइन ने कहा कि इन-फ्लाइट एंटरटेनमेंट सिस्टम में आई टेक्निकल प्रॉब्लम की वजह से फिल्म को बदलना मुश्किल हो गया था, इसे सुलझाने में एक घंटे का वक्त लगा. इस पर हम यात्रियों से माफी मांगते हैं.