स्पोर्ट्स शूज पहनकर ऑफिस आने पर कंपनी ने निकाला, अब लगा 30 लाख का जुर्माना, यूजर्स ने कही ये बात
लेकिन कई बार कंपनी जुनूनी तौर पर ऐसा कुछ कर गुजरती है कि उसे बाद में इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ती है, हाल ही में ऐसा ही कुछ कंपनी ने अपने यहां जॉब करने वाली महिला के साथ किया.
एलिजाबेथ नाम बेनासी नाम की यह लड़की अपने दफ्तर स्पोर्ट्स शूज पहन कर पहुंच गई थी, जिसके बाद उसे नौकरी गंवा कर इसकी कीमत चुकानी पड़ी. जी हां, कंपनी ने उसे स्पोर्ट्स शूज पहनने के चलते नौकरी से निकाल दिया.
घटना यूके की है, जहां कंपनी को महिला के साथ इस तरह का व्यवहार करना बाद में तब भारी पड़ा जब उसके ऊपर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगा दिया गया.
एलिजाबेथ का कहना है कि ड्रेस कोड को लेकर उन्हें बेवजह निशाना बनाया गया. बाकी लोग भी दफ्तर में इस तरह का ड्रेसअप लेते थे, लेकिन कंपनी ने मेरे साथ ही भेदभाव किया.
हालांकि नौकरी से निकाले जाने के बाद एलिजाबेथ ने कंपनी को कोर्ट में घसीटा, जहां से अब उन्हें राहत देते हुए कोर्ट ने 30 लाख रुपये मुआवजा देने का आदेश दिया है.
2022 में मैक्सिमस यूके सर्विसेज में काम शुरु करने वाली एलिजाबेथ को स्पोर्ट्स शूज पहनने की वजह से नौकरी से निकाल दिया गया था, जिसके बाद उन्हें 30000 पाउंड, लगभग 32 लाख रुपये का मुआवजा दिया गया है.
मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यूजर्स ने कहा कि ड्रेस कोड को लेकर कंपनियां मनमानी करती हैं. इसे लेकर हर देश में एक कानून होना चाहिए जिसके तहत कोई भी कर्मचारी कम से कम अपने पसंद के जूते पहनकर आ सके.